जालोर।
उपखण्ड क्षेत्र जालोर के लिए 16 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय राजस्थान एवं जिला नियंत्रण (कलक्टर) नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार जालोर उपखण्ड क्षेत्र में 16 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए 17 मार्च को आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यता रखने वाले नागरिक जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य है एवं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है व जिनका चाल-चलन पुलिस द्वारा सत्यापन किया हुआ हो तथा जो स्वयं के खर्चे पर जिला स्तर पर 10 दिवस का अवैतनिक बुनियादी प्रशिक्षण लेने के लिए सहमत हो, ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों का उपखण्ड व तहसील पर रजिस्ट्रेशन या चयन किया जाकर उन्हें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनाया जाना है। चयन की प्रक्रिया में आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यों में प्रामाणिक विशेष योग्यताधारी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड व तहसील पर विशेष योग्यताधारकों का चयन व रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर उपखण्ड कार्यालय जालोर में 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जमा करवा सकते है। योग्यता के आधार पर चयन का क्षेत्राधिकार कमेटी का होगा।