नवनिर्वाचित सरपंच ने किया पदभार ग्रहण

- सभी को साथ लेकर विकास करने का दिया आश्वासन
सायला।
ग्राम पंचायत आलासन की नवनिर्वाचित सरपंच प्रिंयका मेघवाल ने मंगलवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सरपंच प्रिंयका मेघवाल, वार्डपंचों एवं ग्रामीणों के साथ ढोल ढमाकों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय पहुँची। इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान गणपति की तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना कर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया। इस मौके सरपंच प्रिंयका मेघवाल ने कहा कि उन्हें 36 कौम के ग्रामीणों ने मत देकर ऐतिहासिक जीत दिलायी है। जिसके लिए वह सदैव आभारी रहेगी। साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूर्ण निष्ठा से पूरा करेगी। वही बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर गांव के चहुमुंखी विकास के लिए कार्य करेगी। साथ ही ग्रामीणों से भी गांव के विकास में सहयोग की अपील की। उपसरपंच आवड़दान चारण ने भी संबोधित किया। ग्राम विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी ने सभी ग्रामीणों का आभार जताया।
नवनिर्वाचित सरपंच का किया अभिनंदन-
नवनिर्वाचित सरपंच प्रिंयका मेघवाल का ग्राम विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला भेंटकर अभिनंदन किया। इसके बाद उपस्थित वार्डपंचों का माला पहनाकर सम्मान किया। वही ग्रामीणों ने भी सरपंच एवं वार्डपंचों का सम्मान किया
