जालोर
कस्बे में चम्पावत समाज की ओर से रेवतसिह बावसी की मुर्ति की स्थापना हर्षोल्लास के साथ की गई।मूर्ति स्थापित के दौरान समाज के लोगो ने गुलाल उड़ाकर शुभ मुहर्त में मूर्ति की स्थापित की। मूर्ति की स्थापना के एक दिन पूर्व में रात्री भजन संध्या का आयोजन किया गया ।जिसमे स्थानीय कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमे समस्त चम्पावत समाज ने अपना पुरा योगदान दिया और समस्त चम्पावत समाज की ओर से भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। समारोह मे समाज के सभी युवाओ ने अपना पुरा योगदान दिया।इस मोके रणजीतसिंह चम्पावत, खुशालसिंह जी , पदमसिंह जी , मेघसिंह जी , भगवतसिंह जी ,राणसिंह जी , गिरधारीसिंह जी , तिकमसिंह जी , मदनसिंह जी , गंगारसिंह जी , फतेहसिंह जी , नरपतसिंह जी, गजेन्द्रसिंहजी , राजूसिंह जी , विक्रमसिंह जी , खिमसिंह जी , सुमेरसिंहजी , विरेंद्रसिंह जी बबलूसिंह जी और समस्त चम्पावत समाज मौजूद रहा ।
