जालोर।
नगरपरिषद जालोर द्वारा सिरे मंदिर रोड पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले भव्य शीतला माता मेले का पारम्परिक तौर पर 15 मार्च रविवार को सांयकाल 5.30 बजे जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया जायेगा। नगपरिषद जालोर के आयुक्त ललितसिंह देथा ने बताया कि शीतला माता मेला 16 मार्च सोमवार को भरेगा। मेले में अस्थाई दुकान लगाने के इच्छुक व्यापारी 15 मार्च तक नगरपरिषद में आवेदन कर सकते है।