जालोर।
जिले में लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट् व खाद्य किट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को भामाशाहों के सहयोग से जालोर में भोजन पैकेट्स सामान्य चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र, ट्रोमा सेन्टर, भील बस्ती, रिषभ नगर रोड़, रेलवे स्टेशन के बाहर, एफसीआई काॅलोनी, चामुण्डा गार्डन के पास, सरगरा बस्ती, मीणों का वास, शान्ति नगर, प्राईवेट बस स्टेण्ड, होदड़ी नाड़ी, गोडिजी चैक, गणेश नगर वाडिया, मानपुरा काॅलोनी, लालपोल व बड़ी पोल के अन्दर, सांसी बस्ती एवं अन्य स्थानों पर भामाशाह अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब, हेल्पिंग हैंड्स, मानव सेवा समिति की ओर से वितरित किये गये। जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, बालुशाह अग्रवाल, नगरपरिषद सभापति गोविन्द टांक, नूर मोहम्मद, गोल्ड मेडल के राजू भाई, रोटरी क्लब के महेन्द्र मुणोत थे। इसी प्रकार भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में 100 भोजन के पैकेट्स व 200 खाद्य सामग्री किट जिसमें आटा, दाल, तेल, चावल, शक्कर आदि हैं उपलब्ध करवाये गये हैं। सांचैर में 500 भोजन के पैकेट्स भारत विकास परिषद की ओर से सांसी बस्ती, एलआईसी के पीछे हाडेचा रोड़, सिद्धेश्वर रोड़, माखुपुरा क्षेत्र में दिये गये हैं। आहोर व सायला क्षेत्र में भी भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों मंे विकास अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं भामाशाहों के सहयोग से राशन सामग्री के पैकेट्स तैयार कर वितरण किये जा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने की विशेष पहल
जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विशेष पहल की गई है। इसके अन्तर्गत 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर, 1 किलो नमक, आधा किलो सरसांे का तेल, 200 ग्राम लाल मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम चाय की पती व 5 बिस्किट के पैकेट्स का एक खाद्य सामग्री किट तैयार करवाकर वितरित करवाने के प्रबन्ध किये जायेंगे। जिला कलक्टर ने इस संबंध में दानदाता, भामाशाह से अनुरोध किया हैं कि वे उक्त प्रकार के खाद्य सामग्री किट संबंधित उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित करवा सकते हंै। यदि वे उक्त किट के लिए आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 500 रूपये प्रति किट की दर से सहायता कोष जालोर के खाते में राशि जमा करवा सकते हैं।