सायला।
कस्बे के नदी क्षेत्र में गुरुवार को आवारा कुत्तो के झुंड ने नीलगाय के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान नीलगाय के बच्चे के चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, शम्भूसिंह, अनुरागसिंह एवं शेरसिंह मौके पर पहुचे तथा नीलगाय के बच्चे को कुत्तो के चंगुल से छुड़ाया। जो गंभीर घायल हो गया था और एक पर भी टूट गया था। जिसे गाड़ी में डालकर कात्यायनी माता गौशाला लेकर आये। वही सूचना पर एलएसए रणजीत छीपा ने गौशाला पहुचकर नीलगाय के बच्चे का उपचार किया। इस दौरान छोगालाल छीपा, सुजाराम प्रजापत, रमेश सोनी व तलसाराम सरगरा मौजूद थे।
