सायला।
उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्रभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम प्रबंध के तहत बनाए हुए लोगो के क्वारंटाइन सेंटर का सोमवार को जालोर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मेघवाल ने दौरा कर जायजा लिया। जानकारी के अनुसार पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुल्तान खान भाटी ने बताया कि मेघवाल ने क्षेत्र के उम्मेदाबाद में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बनाए क्वारंटाइन सेंटर, शहर के बालिका विद्यालय, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूरज हॉस्पिटल आदि स्थानों का दौरा किया एवं आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों से भोजन पानी आदि के संबंध में जानकारी ली तथा किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही। वही बीसीएमओ डॉ. रघुनन्दन विश्नोई से कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओ की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसीप्रकार कोरोना बचाव प्रबंधन के तहत तहसील कार्यालय में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार मदाराम चौधरी से जानकारी ली। इस दौरान विकास अधिकारी आवड़दान चारण, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुल्तान खान भाटी आदि मौजूद थे।